30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिंडरावाले के लिए जम्मू में संघर्ष, एक की मौत

एजेंसियां, जम्मूजम्मू शहर में खालिस्तानी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख युवकों और पुलिस के बीच संघर्ष में गुरुवार को एक युवक मारा गया. दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं. जम्मू शहर के कई हिस्सों में धारा 144 […]

एजेंसियां, जम्मूजम्मू शहर में खालिस्तानी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख युवकों और पुलिस के बीच संघर्ष में गुरुवार को एक युवक मारा गया. दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं. जम्मू शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गयी है. कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.अधिकारियों ने कहा कि शहर के सतवारी इलाके में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा आंसूगैस के गोले छोड़े. झड़प में एक युवक की मौत हो गयी और दो पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गये. अस्पताल सूत्रों ने कहा कि गोली लगने से युवक की मौत हुई.अधिकारियों के मुताबिक, समस्या तब शुरू हुई, जब छह जून को भिंडरांवाले की पुण्यतिथि से पहले समुदाय के एक संगठन द्वारा लगाये गये खालिस्तानी नेता के पोस्टरों को हटाये जाने के खिलाफ लाठियों और कृपाणों से लैस सिख युवक सतवारी आरएस पुरा रोड पर रानीबाग-गांधीगढ़ पट्टी इकट्ठा हुए और यातायात अवरुद्ध किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ सिख युवकों ने सतवारी में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग रोकने का प्रयास किया. खबरों के मुताबिक, इनमें से कुछ ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें