न्यायालय के निर्देश पर पक्ष रखने के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस रांची: रांची की युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में जयपुर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ बीएस तोमर की गिरफ्तारी के लिए चुटिया पुलिस फिर से वारंट लेगी. यह जानकारी बुधवार को सिटी एसपी डॉ जया राय ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि डॉ बीएस तोमर की गिरफ्तारी के लिए लोअर कोर्ट से जो वारंट जारी किया गया था, उसे हाइकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. इस वजह से बीएस तोमर की गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट पुलिस ने लोअर कोर्ट में जमा कर दिया है. न्यायालय से निर्देश है कि पहले मामले में बीएस तोमर से पक्ष ले लिया जाये. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाये. सिटी एसपी ने बताया कि डॉ बीएस तोमर को मामले में अपना पक्ष पुलिस या न्यायालय के समक्ष रखने के लिए नोटिस भेज दिया गया है. पक्ष रखने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है. अभी तक के अनुसंधान में चुटिया थाना क्षेत्र निवासी युवती ने जो आरोप लगाया है, वह सही पाया गया है. आरोप सही पाये जाने पर ही गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट लिया गया था. लेकिन, अब मामले में पुलिस डॉ बीएस तोमर से पक्ष लेने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए फिर से न्यायालय से वारंट लेगी.
डॉ बीएस तोमर की गिरफ्तार के लिए फिर से वारंट लेगी पुलिस: सिटी एसपी
न्यायालय के निर्देश पर पक्ष रखने के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस रांची: रांची की युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में जयपुर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ बीएस तोमर की गिरफ्तारी के लिए चुटिया पुलिस फिर से वारंट लेगी. यह जानकारी बुधवार को सिटी एसपी डॉ जया राय ने दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement