रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गयी है. चुनावी बयार झारखंड की राजनीति में गर्माहट पैदा कर चुकी है. पार्टियां अपने-अपने सूरमा को मैदान में उतार कर हवा का रुख बदलने में लगी हैं.
आनेवाले समय में प्रदेश के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर होगी. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के अजरुन मुंडा, यशवंत सिन्हा, आजसू के सुदेश कुमार महतो, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के चुनावी दंगल में उतरने की संभावना है. शिबू एक बार फिर दुमका से अपनी जमीन बचाने उतरेंगे. वहीं बाबूलाल मरांडी भी दुमका से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
झाविमो नेता प्रदीप यादव का गोड्डा से चुनाव लड़ना लगभग तय है. यहां भाजपा के निशिकांत दुबे और कांग्रेस के फुरकान अंसारी भी उम्मीदवार होंगे. इधर, आजसू पार्टी रांची संसदीय सीट को घेरने की रणनीति में है. चर्चा है कि सुदेश कुमार महतो रांची से भाग्य आजमा सकते हैं. कोल्हान में भी लोकसभा चुनाव की तपिश दिखेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा को पार्टी चाईबासा से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है.
यहां श्री मुंडा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ चुनावी मैदान होंगे. पार्टी अध्यक्ष रवींद्र राय का कोडरमा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. कोडरमा से कांग्रेस मनोज यादव को उम्मीदवार बना सकती है. भाजपा के यशवंत सिन्हा फिर से हजारीबाग में भिड़ेंगे. यहां से आजसू नेता व पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी भी जमीन बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह एक बार फिर मोरचा संभाल सकते हैं. पार्टियां एक-दूसरे के गढ़ में सेंधमारी को तैयार हैं.