रांची: जिला प्रशासन की रोक के बावजूद राजधानी में पॉलिथीन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पॉलिथीन का प्रयोग होटलों, फल-सब्जी दुकानों व मेडिकल स्टोरेज में हो रहा है.
इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से पॉलीथिन की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये हैं.
गंभीर बीमारियों को दावत
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजधानी में 40 माइक्रोन से कम के प्पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा रखा है. इससे कम की पॉलीथिन सेहत के लिए नुकसानदायक है. इसके उपयोग से लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.