मांडर पुलिस ने बरामद किया मांडऱ मानव तस्करों द्वारा 30 हजार रुपये में बेच दी गयी टांगरबसली की 16 वर्षीया एक नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर मांडर पुलिस वापस ले आयी है. बताया जा रहा है कि एक दिसंबर 2014 को इस नाबालिग को गांव का ही जटुवा लोहरा प्रलोभन देकर दिल्ली ले गया था और उसे दिल्ली में बेच दिया था़ इस संबंध में 23 जनवरी 2015 को नाबालिग की मां ने जटुवा लोहरा के खिलाफ मांडर थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जा रहा है कि छानबीन के क्रम में दिल्ली में नाबालिग के ठिकाने की जानकारी मिली. इसके बाद मांडर थाना के अवर निरीक्षक साधुचरण कोंडाकेल व एक अन्य पुलिसकर्मी आंनद प्रकाश लकड़ा को वहां भेजा गया. उन्होंने दिल्ली में एक स्वयंसेवी संस्था शक्ति वाहिनी के सहयोग से उक्त नाबालिग को प्रीतमपुरा स्थित कैलाश इन्कलेव से बरामद कर लिया़ वहां नाबालिग एक घर में झाड़ु पोंछा करने का काम कर रही थी़ घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त नाबालिग को दिल्ली के ही एक प्लेसमेंट एजेंसी से 30 हजार रुपये में खरीदा है़ बाद में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाबालिग को वहां से मांडर लाया गया़ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को नाबालिग का 164 का बयान भी कराया गया़ रिश्ते के चाचा के हाथों ही मानव तस्करी का शिकार हुई नाबालिग अब आगे पढ़ना चाहती है़ वैसे इस मामले का आरोपी जटुवा लोहरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है़
BREAKING NEWS
30 हजार में दिल्ली में बिकी नाबालिग
मांडर पुलिस ने बरामद किया मांडऱ मानव तस्करों द्वारा 30 हजार रुपये में बेच दी गयी टांगरबसली की 16 वर्षीया एक नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर मांडर पुलिस वापस ले आयी है. बताया जा रहा है कि एक दिसंबर 2014 को इस नाबालिग को गांव का ही जटुवा लोहरा प्रलोभन देकर दिल्ली ले गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement