फायदेत्र1,650 किमी की दूरी 513 किमी रह जायेगीत्रतीन दिन की यात्रा 14-16 घंटे में पूरी होगीत्रलोग एक ही बस से पूरी यात्रा कर सकेंगेत्रसभी पूर्वोत्तर राज्यों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्तित्रकोलकाता और त्रिपुरा के बीच व्यवसाय बढ़ेगाएजेंसियां, अगरतलाबांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते कोलकाता को अगरतला से जोड़नेवाली बस सेवा का सोमवार को ट्रायल रन शुरू हुआ. कोलकाता से रवाना हुई बस सोमवार को ढाका में विश्राम करेगी. मंगलवार को त्रिपुरा के अखौरा चेक पोस्ट को पार कर भारत में प्रवेश करेगी और पूर्वाह्न 11:00 बजे अगरतला इंटरनेशनल बस टर्मिनस पहुंचेगी. यही बस तीन जून को अगरतला से चलेगी और उसी दिन कोलकाता पहुंच जायेगी.अगरतला से कोलकाता के बीच की यात्रा 14 से 16 घंटे में पूरी हो जायेगी. अभी कोलकाता और अगरतला के बीच 1,650 किमी की दूरी तय करने में तीन दिन लग जाते हैं. बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता-अगरतला बस सेवा शुरू होने से भारत के दोनों राज्यों के बीच की दूरी महज 513 किलोमीटर रह जायेगी. खबर है कि बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ छह जून को इस सेवा के लिए औपचारिक रूप से एक समझौता करेंगे.यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अंतरराष्ट्रीय मार्ग से पहली बार भारत के दो राज्यों को जोड़ने का काम हुआ है. इससे पहले वर्ष 1999 में ढाका-कोलकाता और वर्ष 2003 में ढाका-अगरतला बस सेवा शुरू हुई थी.आगे क्यादोनों देशों ने हाल ही में ढाका-शिलांग-गुवाहाटी मार्ग पर भी बस सेवा का परीक्षण किया था. उम्मीद है कि मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान यह सेवा भी शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
कोलकाता से अगरतला वाया ढाका
फायदेत्र1,650 किमी की दूरी 513 किमी रह जायेगीत्रतीन दिन की यात्रा 14-16 घंटे में पूरी होगीत्रलोग एक ही बस से पूरी यात्रा कर सकेंगेत्रसभी पूर्वोत्तर राज्यों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्तित्रकोलकाता और त्रिपुरा के बीच व्यवसाय बढ़ेगाएजेंसियां, अगरतलाबांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते कोलकाता को अगरतला से जोड़नेवाली बस सेवा का सोमवार को ट्रायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement