मुंबई. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘गंगाजल-2’ को एक महत्वपूर्ण फिल्म बताते हुए कहा है कि इस फिल्म में भ्रष्टाचार, भूमि माफिया और किसान खुदकुशी सहित देश की वर्तमान समस्याओं को बखूबी दिखाया गया है. 32 वर्षीय अभिनेत्री, प्रकाश झा की फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा कर रही हैं. यह फिल्म 2003 में आयी अजय देवगन अभिनीत फिल्म की अगली कड़ी है. प्रियंका ने बताया, ‘मैं एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हूं. भूमिका के चलते नहीं, बल्कि यह एक अच्छी फिल्म है. शृंखला की पहली फिल्म में अजय देवगन ने जो भूमिका अदा की थी, मैं वह भूमिका अदा कर रही हूं. इसमें केवल मुद्दे बदल गये हैं. हमने भ्रष्टाचार, भू-माफिया, किसान खुदकुशी और कैसे लोग खुदकुशी करने के लिए विवश हो रहे हैं, जैसे मुद्दों को उजागर किया है. इसकी पटकथा अच्छी है.’ जोया अख्तर की ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म में भी प्रियंका चोपड़ा नजर आनेवाली हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होनेवाली है.
‘गंगाजल 2’ एक प्रासंगिक फिल्म है : प्रियंका चोपड़ा
मुंबई. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘गंगाजल-2’ को एक महत्वपूर्ण फिल्म बताते हुए कहा है कि इस फिल्म में भ्रष्टाचार, भूमि माफिया और किसान खुदकुशी सहित देश की वर्तमान समस्याओं को बखूबी दिखाया गया है. 32 वर्षीय अभिनेत्री, प्रकाश झा की फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा कर रही हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement