रातू: पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़काटोली में शनिवार की रात दीपक टोप्पो की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दीपक का हत्यारा उसका सगा भाई दशरथ टोप्पो ही निकला. पूछताछ के बाद रातू पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि शनिवार की रात चाकू मार कर दीपक टोप्पो की हत्या कर दी गयी.
इस संबंध में उसके सगे भाई दशरथ टोप्पो ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला कि प्रेम प्रसंग मामले से दूर रहने की सलाह देने पर ही दीपक की हत्या की गयी है़ दशरथ टोप्पो का गांव की ही एक लड़की प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी दीपक टोप्पो को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात दोनों ने एक साथ शराब पिया. नशे की हालत में दशरथ टोप्पो घर जाने की बजाय प्रेमिका के घर जाना चाहता था, लेकिन दीपक ने उसे मना किया. इस बात पर दोनों में मारपीट होने लगी. गुस्से में दशरथ ने चाकू से दीपक पर वार कर उसे घायल कर दिया. अत्यधिक खून निकलने की वजह से उसकी मौत हो गयी.
इधर, ग्रामीण एसपी राजीव रंजन सिंह ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने उनके समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया और कहा कि प्रेम प्रसंग के मामले में उसका भाई आड़े आ रहा था.