15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम लखन कॉलेज की जमीन से संबंधित दस्तावेज गायब करने को लेकर केस

विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर कॉलेज के सेवानिवृत्त रिकॉर्ड कीपर पर केस दर्जसंवाददाता, रांचीराम लखन सिंह यादव कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मेधवती आर्या ने कॉलेज की जमीन से संबंधित दस्तावेज गायब होने को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप कॉलेज से लेखापाल के पद से सेवानिवृत्त केकेपी राय पर […]

विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर कॉलेज के सेवानिवृत्त रिकॉर्ड कीपर पर केस दर्जसंवाददाता, रांचीराम लखन सिंह यादव कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मेधवती आर्या ने कॉलेज की जमीन से संबंधित दस्तावेज गायब होने को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप कॉलेज से लेखापाल के पद से सेवानिवृत्त केकेपी राय पर लगाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डॉ मेधवती आर्या ने पुलिस को बताया है कि उन्हें विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा पिछले छह मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश मिला था. कॉलेज की भूमि संबंधी सारे दस्तावेज जैसे एग्रीमेंट, लीज एग्रीमेंट भूमि के गिफ्ट एवं अन्य दस्तावेज की मूल कॉपी केकेपी राय के अभिरक्षा (कस्टडी) में थी. महाविद्यालय की जमीन संबंधी विवाद अपरा न्यायाधीश एवं हाइकोर्ट में चल रहा है.इस वजह से उनसे जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गयी थी. उन्होंने जब केकेपी राय से दस्तावेज की मांग की तो उन्होंने लिखित रूप से जवाब दिया कि उसने अधिकारियों के मौखिक आदेश पर सभी दस्तावेज विश्व विद्यालय के विधि कोषांग में जमा कर दिये थे. लेकिन उसने कोई पावती पत्र नहीं दिखाया.डॉ मेधवती आर्या ने पुलिस को यह भी बताया है कि जब उन्होंने विधि कोषांग से लिखित जवाब मांगा. तो पता चला कि वहां दस्तावेज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें