पति व पड़ोसी को भी जख्मी कियाआरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पणप्रतिनिधि, महुआडांड़थाना क्षेत्र के मेढ़ारी ग्राम की मंडरी देवी उर्फ फुलमनी देवी (पति रतिया कोरबा) की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. आरोपी गांव का ही मोटू महतो (पिता बिरसा महतो) है. इस संबंध में आरोपी के पिता बिरसा महतो ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे मोटू महतो शराब के नशे में घर आया व टांगी लेकर फुलमनी देवी के घर चला गया. वहां फुलमनी को डायन बता कर टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी. बीच-बचाव कर रहे फुलमनी के पति रतिया कोरबा व ढोली कोरबाइन को भी टांगी से वार कर घायल कर दिया. दोनों के सिर में काफी चोटें आयी है. आरोपी मोटू महतो ने शुक्रवार की सुबह थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं फुलमनी के शव को थाना व दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्रभारी डॉ लाल कुमार मिश्रा द्वारा घायलों का उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा. हत्या के आरोपी को भी लातेहार जेल भेज दिया गया है. फुलमनी देवी का पांच माह का दूध पीता बच्चा भी है.
डायन-बिसाही को लेकर महिला की हत्या
पति व पड़ोसी को भी जख्मी कियाआरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पणप्रतिनिधि, महुआडांड़थाना क्षेत्र के मेढ़ारी ग्राम की मंडरी देवी उर्फ फुलमनी देवी (पति रतिया कोरबा) की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. आरोपी गांव का ही मोटू महतो (पिता बिरसा महतो) है. इस संबंध में आरोपी के पिता बिरसा महतो ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement