28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केराली ने दो, डीपीएस ने चार पुरानी बसें हटायी

जिला प्रशासन के निरीक्षण दल ने दिया निर्देश आज जेवीएम श्यामली, संत फ्रांसिस व लॉरेटो स्कूल में होगी जांच रांची : जिला प्रशासन के निरीक्षण दल ने गुरुवार को शहर के तीन स्कूलों संत थॉमस, केराली व डीपीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान सारे स्कूल बसों की स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही चालकों […]

जिला प्रशासन के निरीक्षण दल ने दिया निर्देश
आज जेवीएम श्यामली, संत फ्रांसिस व लॉरेटो स्कूल में होगी जांच
रांची : जिला प्रशासन के निरीक्षण दल ने गुरुवार को शहर के तीन स्कूलों संत थॉमस, केराली व डीपीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान सारे स्कूल बसों की स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट सहित निर्धारित मानकों की भी जांच की गयी.
केराली स्कूल में दो व डीपीएस स्कूल में चारबसें पुरानी मिलीं जिसे हटा दिया गया. वहीं संत थॉमस स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरानी बसों की सूची तैयार नहीं की गयी है.
जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर पुरानी बसों की सूची तैयार कर भेजें. निरीक्षण के दौरान दल ने बसों में निहित सुविधाओं जैसे पीने के पानी की व्यवस्था, आग बुझाने के उपकरण, फास्ट एड बॉक्स की जांच की. तीनों स्कूलों की बसों में ये सुविधाएं थीं.
निरीक्षण दल आज जेवीएम श्यामली, संत फ्रांसिस व लॉरेटो स्कूल में बसों की जांच करेगी. निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान व मोटरयान निरीक्षकशामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें