if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लीज, आप लोग गरीबों का दर्द समङों

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीसी व डीडीसी से जुड़े थे सीएम, कहा आप सब लोग फालतू हैं, केवल वेतन लेने के लिए नौकरी करते हैं गरीबों की योजनाओं में आनाकानी न करें, नहीं तो होगी कार्रवाई रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना भवन में आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में वरीय अधिकारियों से लेकर डीसी […]

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीसी व डीडीसी से जुड़े थे सीएम, कहा
आप सब लोग फालतू हैं, केवल वेतन लेने के लिए नौकरी करते हैं
गरीबों की योजनाओं में आनाकानी न करें, नहीं तो होगी कार्रवाई
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना भवन में आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में वरीय अधिकारियों से लेकर डीसी और डीडीसी तक को फटकार लगायी. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी और डीडीसी से जुड़े हुए थे. सीएम जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर नाराज थे.
सीएम ने कहा : मैं अधिकारियों से हाथ जोड़ कर रहा हूं, प्लीज आप लोग गरीबों को दर्द समङों. गरीबों को न दौड़ायें. छोटी-छोटी समस्या होती है गरीबों की. उनका निदान करें. संवाद केंद्र में जो भी शिकायतें आती है उस पर तत्काल कार्रवाई करें. बलियापुर धनबाद के नेत्रहीन अजरुन महतो ने शिकायत की थी कि 21 अक्तूबर 2013 आखिरी बार उन्हें पेंशन मिला था. इसके बाद बीडीओ और उपायुक्त केवल आश्वासन देते रहे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सीएम इस बात को लेकर काफी नाराज हो गये. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये धनबाद के डीडीसी को उन्होंने जमकर फटकार भी लगायी.
सीएम ने कहा कि एक नेत्रहीन व्यक्ति को दौड़ाते हुए अधिकारियों को शर्म नहीं आ रही है. आप सब लोग फालतू हैं. केवल वेतन लेने के लिए ही नौकरी करते हैं. एक गरीब को इस तरह तरसाना कहां की नैतिकता है. उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ ऐसा होगा तो वह किसी को नहीं छोड़ेंगे.
सीएम ने पलामू के डीसी को भी गलत रिपोर्ट देने पर नाराजगी जतायी. डीसी द्वारा चापानल लगाने की बात कही गयी थी. जबकि संबंधित व्यक्ति से सीएम ने फोन कर पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई चापानल नहीं लगा है.
सीएम इस बात को लेकर भी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि यदि काम नहीं हुआ तो गलत रिपोर्ट न दें. झूठ बोलने वालों से उन्हें सख्त नफरत है. उन्होंने तत्काल बीडीओ को दोबारा भेजने का निर्देश दिया. बोकारो के डीडीसी भी कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तैयारी से नहीं आये थे. इस पर भी सीएम ने नाराजगी जतायी.
सप्ताह में दो दिन फील्ड में जायें उपायुक्त
उपायुक्तों से सीएम ने कहा कि सप्ताह में कम से कमदो दिन फील्ड में जाये और जन समस्याओं से रू-ब-रू हों, तभी सही मायने में हम जनता तक पहुंच पायेंगे.
उन्होंने कहा कि गांवों और सुदूर इलाकों में पदाधिकारी, बीडीओ, डॉक्टर आना-जाना शुरू करें और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानें. इससे आपराधिक प्रवृत्ति की तरफ झुकाव कम होगा और सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ दफ्तरों में बैठ कर योजनाओं को तैयार करने के बजाये सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें