वाशिंगटन. अमेरिका ने इराकी बलों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बगदाद के पश्चिम में स्थित शहर रमादी पर कब्जा करनेवाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का ‘मुकाबला करने के लिए कोई इच्छाशक्ति’ नहीं दिखायी. रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि रमादी में आइएस लड़ाकों के हाथों हार का सामना करनेवाले इराकी बल संख्या में कम नहीं थे. दरअसल, उन्होंने ‘लड़ने की कोई इच्छाशक्ति’ ही नहीं दिखायी. वह इराक में जमीनी सैनिक भेजने की सिफारिश करने के लिए तैयार नहीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि ऐसा समय आता है, जब इराकी बलों को दी जानेवाली मदद में बदलाव की आवश्यकता होगी, तब वह उस संबंध में सिफारिश करेंगे. ‘स्पष्ट रूप से इराकी बलों ने मुकाबला करने की कोई इच्छाशक्ति ही नहीं दिखायी. वे संख्या में कम नहीं थे, बल्कि वे प्रतिद्वंद्वी बल से संख्या में काफी अधिक थे. इसके बावजूद वे सामना नहीं कर पाये और पीछे हट गये. इससे मुझे लगता है कि हमें इस्लामिक स्टेट से लड़ने और अपनी रक्षा के बारे में इराकियों की इच्छाशक्ति को लेकर समस्या है. लेकिन, यदि हम उन्हें प्रशिक्षण देते हैं, उन्हें युद्ध सामग्री देते हैं और उन्हें समर्थन व कुछ समय देते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि उनमें लड़ने की इच्छाशक्तिा पैदा हो जायेगी.
इराकी बलों ने रमादी में ‘मुकाबले की इच्छा’ नहीं दिखायी : कार्टर
वाशिंगटन. अमेरिका ने इराकी बलों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बगदाद के पश्चिम में स्थित शहर रमादी पर कब्जा करनेवाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का ‘मुकाबला करने के लिए कोई इच्छाशक्ति’ नहीं दिखायी. रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि रमादी में आइएस लड़ाकों के हाथों हार का सामना करनेवाले इराकी बल संख्या में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement