23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : 40 लोगों के एंथ्रैक्स होने का संदेह

बांकुड़ा. जिले में 40 लोगों के एंथ्रैक्स के संपर्क में आने का संदेह है, जिसके बाद चर्म रोग विशेषज्ञों के दल वहां गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) प्रसून कुमार दास ने सोमवार को यहां बताया कि बांकुड़ा जिले के सिमलीपाल ब्लॉक में 40 लोग प्रभावित हैं और चर्म रोग विशेषज्ञों के दो दलों को […]

बांकुड़ा. जिले में 40 लोगों के एंथ्रैक्स के संपर्क में आने का संदेह है, जिसके बाद चर्म रोग विशेषज्ञों के दल वहां गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) प्रसून कुमार दास ने सोमवार को यहां बताया कि बांकुड़ा जिले के सिमलीपाल ब्लॉक में 40 लोग प्रभावित हैं और चर्म रोग विशेषज्ञों के दो दलों को ब्लॉक के बामुनपाल और रामकुंडा गांव भेजा गया है. वहां से ग्रामीणों ने पशु के मारे जाने की खबर दी है. दल नमूने एकत्र कर जांच के लिए कोलकाता भेजेंगे. इस बीच, बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक पंचानन कुंडू ने मीडिया की इन खबरों को खारिज कर दिया है कि सरकारी अस्पताल में एंथ्रैक्स के कारण दो लोगों की जान गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें