22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को अप टू डेट रखें अभियंता : सीएम

-राजधानी में धूमधाम से कई कार्यक्रमों का आयोजन, याद किये गये डॉ विश्वेश्वरैया- -इंजीनियरिंग एकेडमी खोलने पर विचार करेगी सरकार-रांचीः अभियंता समय के साथ चलें और खुद को अप टू डेट रखें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को यह कहा. वह इंजीनियर भवन सभागार में झारखंड राज्य अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से आयोजित अभियंता […]

-राजधानी में धूमधाम से कई कार्यक्रमों का आयोजन, याद किये गये डॉ विश्वेश्वरैया-

-इंजीनियरिंग एकेडमी खोलने पर विचार करेगी सरकार-
रांचीः अभियंता समय के साथ चलें और खुद को अप टू डेट रखें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को यह कहा. वह इंजीनियर भवन सभागार में झारखंड राज्य अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से आयोजित अभियंता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि आज सरकारी विभागों और निजी इकाइयों दोनों में अभियंता काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों जगहों के अभियंताओं के कार्यो में अंतर होता है, ऐसा क्यों है, इसे समझने की जरूरत है. श्री सोरेन ने कहा कि हम इंजीनियरिंग एकेडमी खोलने व प्रशिक्षण के लिए देश-विदेश भेजने पर भी विचार करेंगे.

इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सीके सिंह, मनरेगा आयुक्त अरुण कुमार, मनोज कुमार, शिवानंद राय, दीपक कुमार सिन्हा, सतीश चंद्र चौधरी, अभिनेंद्र कुमार, समरेंद्र प्रसाद ने भी विचार रखे. राज्य के विकास में अभियंत्रण संवर्ग की भूमिका-अवरोध व समाधान विषय पर परिचर्चा भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें