Advertisement
राज्यपाल से मुख्यमंत्री व भगत समेत कई मिले
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से बुधवार को भी मिलनेवाले लोगों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजभवन में उनसे मुलाकात की. राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने काफी देर तक विचार-विमर्श किया. इस दौरान कई मुद्दों पर राज्यपाल की स्वीकृति के संबंध में चर्चा भी की गयी. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. वहीं दूसरी […]
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से बुधवार को भी मिलनेवाले लोगों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजभवन में उनसे मुलाकात की. राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने काफी देर तक विचार-विमर्श किया.
इस दौरान कई मुद्दों पर राज्यपाल की स्वीकृति के संबंध में चर्चा भी की गयी. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. वहीं दूसरी तरफ विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने राजभवन में मुलाकात की. श्री भगत ने उन्हें जंगल गाथा सहित अन्य साहित्य की किताब सौंपी. श्री भगत ने विकास भारती के कार्यो से भी राज्यपाल को अवगत कराया.
राज्यपाल से मिलनेवालों में टीएसी के सभी सदस्यों सहित पूर्व सांसद अजय मारू, झारखंड राज्य बाल श्रमिक आयोग का प्रतिनिधिमंडल, एससी/एसटी कर्मचारी संघ के सदस्य शामिल थे. विनय सरावगी के नेतृत्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ के सदस्य व अरुण कुमार उरांव के नेतृत्व में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सदस्य भी उनसे मिले. सब ने द्रौपदी मुरमू को राज्यपाल बनने पर बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement