पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी
शादीशुदा है सुरेश सिंह
रांची : जैप दो के पास स्थित साकेत नगर की एक महिला मिला देवी (26) अपने दो मासूम बच्चों के साथ 13 मई की सुबह 11 बजे से गायब है. इस संबंध में महिला के पति परमेश्वर महतो ने टाटीसिलवे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मिला देवी रियाडा फेज दो की शराब फैक्टरी श्रीलैब बिवरेजेज में काम करने वाले सुरेश सिंह के साथ कहीं चली गयी है. मिला भी उसी फैक्टरी में काम करती है.
परमेश्वर के अनुसार, कारखाने में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे बताया कि मिला व सुरेश के बीच दोस्ती थी. सुरेश (पिता जमुना सिंह) मूल रूप से पंचपीड़ा, थाना तरईया, छपरा का रहने वाला है. वह अपने मोबाइल से उसकी पत्नी के मोबाइल पर अक्सर बातें किया करता था. फिलहाल मोबाइल फोन बंद मिल रहे हैं. परमेश्वर ने बताया कि सुरेश शादीशुदा है. इधर, परमेश्वर के माता-पिता अपने दोनों पोतों दीपक (साढ़े तीन वर्ष) व कुंदन (डेढ़ वर्ष) को देखने के लिए तरस रहे हैं.