Advertisement
नि:शुल्क तैयारी करायेगी सरकार
मेडिकल-इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा रांची : सरकार राज्य के विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की नि:शुल्क तैयारी करायेगी. विद्यार्थियों की तैयारी स्कूल स्तर से ही शुरू होगी. इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पहल पर पहले रांची में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की जायेगी. […]
मेडिकल-इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
रांची : सरकार राज्य के विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की नि:शुल्क तैयारी करायेगी. विद्यार्थियों की तैयारी स्कूल स्तर से ही शुरू होगी. इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पहल पर पहले रांची में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की जायेगी. इसके लिए प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
रांची जिले के 40 प्लस टू के शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें गणित, भौतिकी, रसायन व जीवविज्ञान के दस-दस शिक्षक होंगे. शिक्षकों को दक्षिणी छोटानागपुर के कमीश्नर केके खंडेलवाल, उपायुक्त मनोज कुमार, आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा समेत विवि के शिक्षक प्रशिक्षण देंगे.
प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय में प्लस टू के विद्यार्थी को नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायेंगे. शिक्षकों को दस दिनों तक प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण 21 मई से शुरू होगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement