Advertisement
शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों तक पहुंच रहा है ब्राउन शुगर
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने ब्राउन शुगर और अन्य नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार नीरज पोद्दार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे जाने से पहले थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने नीरज से पूछताछ की. पूछताछ में थानेदार को उसने बताया कि वह राजधानी के पुरुलिया रोड समेत दो प्रतिष्ठित कॉलेजों […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने ब्राउन शुगर और अन्य नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार नीरज पोद्दार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे जाने से पहले थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने नीरज से पूछताछ की.
पूछताछ में थानेदार को उसने बताया कि वह राजधानी के पुरुलिया रोड समेत दो प्रतिष्ठित कॉलेजों व एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों को ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था.
कॉलेज के छात्रों के बीच वह एक पुड़िया ब्राउन शुगर 320 रुपये में बेचता था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में थड़पखना में परिवार के सदस्यों के साथ रहता था. पुलिस को उसने बताया कि उसने इंटर तक की पढ़ाई की है. पारिवारिक परेशानी से तंग आकर वह इस धंधे में उतरा. ज्ञात हो कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी पुलिस लाइन के समीप ब्राउन शुगर बेचने के लिए कुछ युवक जुटनेवाले हैं.
थानेदार ने प्रशिक्षु दारोगा अवधेश कुमार व डीके महली को छापेमारी के लिए भेजा. छापेमारी में नीरज पकड़ा गया, इस वक्त वह एक सिपाही से भिड़ गया था. इसमें नीरज को मामूली चोट भी लगी थी. पूछताछ के दौरान नीरज ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमनगर निवासी बंटी से ब्राउन शुगर लेता था. उसके बाद बेड़ो निवासी बबलू कच्छप के साथ मिल कर सप्लाई करता था. नीरज से मिली सूचना के बाद पुलिस ने बबलू और बंटी के घर में छापेमारी की, लेकिन दोनों अपने घर से गायब मिले.
बंटी और घघा का गिरोह सक्रिय: पुलिस
थाना प्रभारी के अनुसार ब्राउन शूगर सप्लाई करनेवाले गिरोह में एक गिरोह बंटी का, जबकि दूसरा गिरोह कृष्णा उर्फ घघा का है. गिरोह में राजू और राजा नामक दो अन्य युवक शामिल है. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. थानेदार रंधीर कुमार के अनुसार घघा ब्राउन शुगर का पुराना सप्लायर है. ब्राउन शुगर की बिक्री किन-किन स्थानों पर की जाती है, इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि बिक्री पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाया जा सके.
ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य
ब्राउन शुगर सप्लाइ करनेवाले गिरोह में कृष्णा उर्फ घघा, राजू, राजा, बंटी और बबलू कच्छप शामिल हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गयी है.
बरामद सामान
सप्लायर के पास से 10 पीस कोरेक्स, तीन पुड़िया ब्राउन शुगर और आधा किलो गांजा बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement