रांचीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर झारखंड में बने स्टेट औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) के जवानों को जल्द डय़ूटी पर लगाने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को एक माह का समय दिया है.
मुख्यमंत्री का पत्र मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक माह के भीतर इस फोर्स के जवानों को डय़ूटी पर लगाने के लिए सेवा शर्त तैयार करें. फिर डय़ूटी पर लगायें. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने गत छह सितंबर को इस बाबत खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले छह माह से एसआइएसएफ के 680 जवान प्रशिक्षण प्राप्त करके बैठे हुए हैं.
सरकार उन्हें बैठा कर वेतन दे रही है. अब तक छह करोड़ से अधिक रुपये वेतन मद में खर्च किया जा चुका है. लेकिन सेवा शर्त नियमावली नहीं बनने के कारण उन्हें डय़ूटी पर नहीं लगाया जा पा रहा है.