Advertisement
मारपीट से तंग आकर भागा बालक
रांची : राजभवन के समीप स्थित ऑफिसर्स फ्लैट से भागे एक नाबालिग को शुक्रवार की रात रेसक्यू कर दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार ने चाइल्ड लाइन को सौंपा. बच्चे का बयान शनिवार को सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के समक्ष कराया जायेगा. जिस वक्त संस्था के लोग नाबालिग को रेसक्यू करा रहे थे, उस वक्त बच्चे […]
रांची : राजभवन के समीप स्थित ऑफिसर्स फ्लैट से भागे एक नाबालिग को शुक्रवार की रात रेसक्यू कर दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार ने चाइल्ड लाइन को सौंपा. बच्चे का बयान शनिवार को सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के समक्ष कराया जायेगा.
जिस वक्त संस्था के लोग नाबालिग को रेसक्यू करा रहे थे, उस वक्त बच्चे को वापस ले जाने को लेकर अटल नामक व्यक्ति सहित कुछ अन्य लोग बैजनाथ से उलझ गये. जब कोतवाली पुलिस रात 9.40 बजे राजभवन गेट नंबर दो के समीप पहुंची, तब मामला शांत हुआ. बैजनाथ ने बताया कि नाबालिग गढ़वा का रहनेवाला है.
उसे अटल गढ़वा से लेकर रांची पहुंचा था. बच्चे के साथ मारपीट समेत गलत हरकत किया जाता था. नाबालिग ने बताया कि उसके साथ गलत हरकत करने के साथ मारपीट भी की जाती थी, जिस कारण वह भागा था.
बीकानेर से रांची लायी गयी गुमला की सोनी
बीकानेर स्थित नारी निकेतन से झारखंड की एक बच्ची को रेस्क्यू कर शुक्रवार को रांची लाया गया. गुमला के सिसई की रहनेवाली सोनी (नाम बदला हुआ) राजस्थान के बीकानेर में न सिर्फ शारीरिक शोषण का शिकार हुई, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया था. राजस्थान पुलिस ने बाद में सोनी को अस्पताल में भरती कराया. जनवरी 2015 में रेप की घटना से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गयी थी. अस्पताल में दो महीने तक उपचार होने के बाद उसे नारी निकेतन, बीकानेर भेज दिया गया. वहां पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की काउंसेलिंग और परिवार का पता चलने के बाद सोनी को रांची भेजने का निर्णय लिया गया.
सोनी को रांची के किशोरी निकेतन में रखा जायेगा. सोनी ने अपने बयान में कहा है कि उसे गुमला के कुछ लोगों ने दिल्ली में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से वहां लाया था. नयी दिल्ली में वह सुंदर विहार इलाके में रहती थी. बाद में वह वहां से चली गयी, क्योंकि वह जहां काम करती थी, वहां उसके साथ बदसलूकी और र्दुव्यवहार होता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement