।।अंतरिक्ष की गतिविधियों की जानकारी हासिल की।।
रांचीः संत जेवियर स्कूल के 23 बच्चे नासा और केनेडी स्पेस सेंटर ओरलैंडो का भ्रमण कर रविवार को रांची लौटे. बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर शिक्षिका बेला मोहन के साथ गये थे. बच्चों ने वहां डिज्नीलैंड, यूनिवर्सल स्टूडियो और केनेडी स्पेस सेंटर का भ्रमण किया. अंतरिक्ष में होनेवाली गतिविधियों, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी हासिल की.
अमेरिका गये छात्र राघव आनंद ने बताया कि वहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. केनेडी स्पेस सेंटर में अंतरिक्ष के बारे में कई अहम जानकारी मिली. वहां अनुशासन, दूसरे को सहयोग करने के तरीके के बारे में भी बताया गया. भविष्य में अवसर मिला तो उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहूंंगा. अमेरिका शानदार देश है.
ये बच्चे गये थे : अमेरिका से आने वाले बच्चों में अध्ययन मोदी, राज आनंद, ऋषभ जालान, कुमार केतन, अयन आदित्य, वत्लस आनंद, कुश तनेजा, बी भारती, ओम प्रकाश, शास्वत टोप्पो, हर्ष राज, यश तनेजा, आर्यन, स्नेहील टोप्पो, अमर्त्य, सिद्धार्थ भाटिया, मृदुल, आदित्य भाटिया, अभिनव कुमार, राघव आनंद, अक्षित मोदी आदि शामिल थे.