फोटो राज वर्मासंवाददाता: रांचीएचइसी के सेक्टर दो स्थित साइट फाइव के समीप सीआरपीएफ कैंप को राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन की मापी कमांडेंट एनके पांडेय के नेतृत्व में की गयी. मापी के दौरान सीमा के अंदर आने वाली जमीन में बसे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व एक मई को ही चार झोपड़ी खाली करने का मौखिक निर्देश दिया गया था. इस दौरान सरकारी शौचालय का भी रास्ता बंद किया जा रहा था. बुधवार को इसका विरोध किया गया. वार्ड 44 की पार्षद उर्मिला यादव के नेतृत्व में लोगों ने सीआरपीएफ के कमांडेंट से मिल कर समस्या बतायी. इसके बाद कमांडेंट ने स्वयं निकल कर मापी की और सरकारी शौचालय के लिए रास्ता दिया गया. इस दौरान सारो देवी व अन्य लोगों को घर हटाने का निर्देश भी दिया गया.वर्जन ::यह जमीन सीआरपीएफ को आवंटित थी. पार्षद और अन्य लोगों से मिल कर 12 फीट का रास्ता निर्धारित किया ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. इसके रख रखाव की जिम्मेदारी हमारी होगी. साथ ही, विस्थापितों को यथा संभव मदद करने का प्रयास रहेगा. एन के पांडेय, कमांडेंट, सीआरपीएफपार्षद :: इस जमीन पर 40-50 साल से लोग रह रहे हैं. उजाड़ने से पहले राज्य सरकार को गरीबों को बसाना पड़ेगा. गरीबों का शोषण हो रहा है. अगर बातचीत नहीं होती तो सरकारी शौचालय का रास्ता भी बंद हो जाता. तीन घरों को हटाने का निर्णय सीआरपीएफ की तरफ से हुआ है. उर्मिला यादव, पार्षद वार्ड 44 मेरे पास घरी नहीं मेरे पास कोई घर नहीं है. हम अपने बच्चों को लेकर कहां जायें. यहां रहते 40 साल से ज्यादा समय हो गया. लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है.सारो देवी
कमांडेंट ने करायी नापी
फोटो राज वर्मासंवाददाता: रांचीएचइसी के सेक्टर दो स्थित साइट फाइव के समीप सीआरपीएफ कैंप को राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन की मापी कमांडेंट एनके पांडेय के नेतृत्व में की गयी. मापी के दौरान सीमा के अंदर आने वाली जमीन में बसे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व एक मई को ही चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement