Advertisement
संत जेवियर्स में ऑनलाइन करें आवेदनगरमी बढ़ने के साथ शहर में पानी की किल्लत बढ़ी
गरमी बढ़ने के साथ ही शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. बोरिंग, कुआं सूख गये हैं. कई इलाकों के पानी का स्तर नीचे चला गया है. शहर में हो रही अनियमित जलापूर्ति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हुंडरू बस्ती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से महज चंद कदम […]
गरमी बढ़ने के साथ ही शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. बोरिंग, कुआं सूख गये हैं. कई इलाकों के पानी का स्तर नीचे चला गया है. शहर में हो रही अनियमित जलापूर्ति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
हुंडरू बस्ती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से महज चंद कदम की दूरी पर है, लेकिन यहां भी मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. नगर निगम क्षेत्र में होने के बाद भी न तो निगम द्वारा यहां सड़क का निर्माण किया गया है और न ही नाली की व्यवस्था. यहां तक कि पीने के पानी के लिए भी यहां के लोग तरस रहे हैं.
इस इलाके में सप्लाई पानी की भी व्यवस्था नहीं है. हुंडरू की आबादी करीब सात से आठ हजार है. पानी के लिए सुबह से ही लोगों की भागदौड़ शुरू हो जाती है. जल स्तर गिरने के कारण चापाकल से पानी नहीं निकलता है. पिछले दिनों डीप बोरिंग करायी गयी थी, लेकिन 800 फीट पर भी पानी नहीं मिला. जनप्रतिनिधियों से अब तक यहां के लोगों को केवल आश्वासन ही मिलता रहा है. यहां के लोग रोज मनाते हैं कि घर में कोई मेहमान न आयें.
रांची : राजधानी के कई इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है. वार्ड नंबर 52, हुंडरू में लोग पानी की किल्लत के कारण भगवान से दुआ करते हैं कि घर में मेहमान नहीं आयें. क्षेत्र में सप्लाई पानी की व्यवस्था नहीं है.
लोग आधा किलोमीटर दूर से साइकिल और ठेले पर पानी लाते हैं. क्षेत्र में कुछ लोगों ने डीप बोरिंग करायी है, लेकिन वह भी फेल हो गयी हैं. तीन चापाकल हैं, इनमें से दो चापाकल खराब हैं और एक चापाकल से रुक-रुक कर पानी आता है.
दो बड़े-बड़े कुएं सूख गये हैं. इनमें एक कुआं में थोड़ा पानी है. पानी के लिए रोज मारामारी होती है. लोग नहाने और कपड़ा धोने के लिए तालाब में जाते हैं, तालाब में भी बहुत कम पानी बचा हुआ है.
हुंडरू बस्ती में मूलभूत सुविधा का अभाव : हुंडरू बस्ती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से महज चंद कदम दूरी पर है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. नगर निगम क्षेत्र में होने के बाद भी न तो निगम द्वारा यहां सड़क का निर्माण किया गया है और न ही कहीं पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था. गरमी के दिनों में जहां लोग पानी के लिए तरसते हैं, वहीं बरसात में यहां सड़कों पर जलजमाव हो जाता है.
टैंकर से करेंगे जलापूर्ति
हुंडरू में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण जल संकट गहरा गया है. टैंकर से जलापूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है. सप्लाई पानी के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. जलमीनार बनाया जायेगा. इसमें समय लगेगा. तत्काल निगम द्वारा लोगों के लिए टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी.
पुष्पा तिर्की,पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement