Advertisement
नयी तकनीक की ट्रेनिंग नहीं ले पा रहे हैं इंजीनियर
रांची : झारखंड के इंजीनियर नयी तकनीक की ट्रेनिंग नहीं ले पा रहे हैं. यहां तक कि इंडियन रोड कांग्रेस की ओर से होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रमों में भी वे भाग नहीं ले पा रहे हैं. तीन साल से यहां से किसी भी अभियंता को सड़क व पुल निर्माण की ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं […]
रांची : झारखंड के इंजीनियर नयी तकनीक की ट्रेनिंग नहीं ले पा रहे हैं. यहां तक कि इंडियन रोड कांग्रेस की ओर से होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रमों में भी वे भाग नहीं ले पा रहे हैं. तीन साल से यहां से किसी भी अभियंता को सड़क व पुल निर्माण की ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं भेजा गया है.
इस तरह वे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से परिचित नहीं हो पा रहे हैं. उनको आधुनिक उपकरणों के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल नहीं हो पा रहा है. पहले इंजीनियरों को हर साल इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में भेजा जाता था. 15-20 इंजीनियर ट्रेनिंग में जाते थे. राज्य सरकार की ओर से इंजीनियरों का चयन कर ट्रेनिंग के लिए वहां भेजा जाता रहा है.
वहां देश भर के इंजीनियर आते हैं. इसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियां अपना स्टॉल लगाती हैं. इसमें नयी टेक्नोलॉजी व नये उपकरण से अवगत कराया जाता है. देश के बड़े इंजीनियर व विशेषज्ञ अपने अनुभव शेयर करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement