इससे यह भी समझा जा सकता है कि राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. अब कंपनी की जिम्मेदारी है कि किसानों व वहां के कामगारों की उम्मीद पर खरा उतरे. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि पिछले तीन माह में इस राज्य में परिवर्तन हुए हैं. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि पिछले दो माह में राज्य सरकार ने 1006 एकड़ जमीन का ऑथेंटिकेशन कर दिया है. इससे लगता है कि राज्य सरकार कितनी तेजी से राष्ट्र का विकास चाहती है. सरकार ने 34 हजार एकड़ जमीन का मामला निबटा दिया, तो 17 हजार लोगों की नौकरी पक्की हो जायेगी. अभी सीसीएल का उत्पादन 54 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. सीएमडी ने बताया कि मगध परियोजना को 2008 में 20 एमटी प्रति वर्ष उत्पादन की पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त है. इस मौके पर केदीय ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत, रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने भी विचार रखा. मंच पर राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय भी मौजूद थे.
Advertisement
देश का पावर राज्य के पास: रघुवर दास
रांची: सीसीएल की मगध परियोजना से उत्पादन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत की उपस्थिति में इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी क्षमता (पीक ऑवर ) में 70 मिलियन टन प्रति वर्ष है. फिलहाल राज्य सरकार से 20 मिलियन […]
रांची: सीसीएल की मगध परियोजना से उत्पादन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत की उपस्थिति में इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी क्षमता (पीक ऑवर ) में 70 मिलियन टन प्रति वर्ष है. फिलहाल राज्य सरकार से 20 मिलियन टन उत्पादन की पर्यावरण स्वीकृति मिली है. रविवार को ऑनलाइन उदघाटन के साथ ही चतरा जिले में स्थित इस परियोजना से उत्पादन शुरू हो गया. यह देश की सबसे बड़ी प्रस्तावित कोयला खदान है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पावर झारखंड के पास है. हम लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. जिनकी जमीन जा रही है, उनको हर सुविधा देनी होगी. केंद्र सरकार ने संताल में सोलर पार्क निर्माण करने का निर्णय लिया है. चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर चतरा जिले में दो प्रोजेक्ट चालू हो गये हैं.
सीसीएल में दो साल में 17 हजार नियुक्तियां : राज्य सरकार दो साल के अंदर कोल इंडिया की जमीन संबंधी सभी मामलों का निबटारा कर देगी. इससे अगले दो साल में केवल सीसीएल में 17 हजार से अधिक नियुक्तियां होगी. कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार कामगारों की सुरक्षा हर हाल में चाहती है. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग भी किया जायेगा. सीसीएल को अगले चार साल में 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन हर हाल में करना होगा. मगध परियजोना की क्षमता 70 मिलियन टन उत्पादन प्रतिवर्ष की है.
300 करोड़ से होगा आवासों का जीर्णोद्धार : इस मौके पर सीसीएल की आवासीय कॉलोनियों के जीर्णोद्धार के लिए कायाकल्प स्कीम के ब्रोसर का विमोचन किया गया. इस पर 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह काम तीन साल में करने का लक्ष्य रखा गया था. मंत्री के निर्देश व आग्रह के बाद कंपनी दो साल के अंदर इस काम को करने के लिए तैयार हो गयी है.
16 कर्मियों को पुरस्कार : इस मौके पर सीसीएल की विभिन्न परियोजना में काम करनेवाले 16 कर्मियों को श्रमभूषण व श्रमश्री पुरस्कार दिया गया. संत मिखाइल स्कूल की बच्ची ने मौके पर नृत्य किया. कंपनी की ओर से संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल की छात्रओं को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की गयी. कोयला मंत्री ने 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement