एसडीपीओ दीपक शर्मा के अनुसार दोनों की हत्या डायन बिसाही को लेकर हुई है. बताया जाता है कि सोहन पाहन एवं लहंगी पहनाइन रात में अपने कमरे में सोये हुए थे, तभी आधी रात के करीब तीन अपराधी घर में घुसे. उसके बाद सोयी हुई अवस्था में ही दोनों पर टांगी से हमला कर दिया. सोहन की हत्या होता देख लहंगी पहनाइन वहां से भागने लगी.
तब कमरे से कुछ दूर अपराधियों ने उसे पकड़ा और उसकी भी गला काट कर हत्या कर दी और फरार हो गये. बताया जाता है कि जिस वक्त दोनों की हत्या हो रही थी, उसकी भनक बगल के कमरे में सो रहे सोहन पाहन के पुत्र बुधवा पाहन को नहीं लगी. रविवार की सुबह बुधवा पाहन ने देखा कि उनकी हत्या हो चुकी है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार सहदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया. घटना को लेकर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.