रांची: लोअर बाजार थाना में गत शुक्रवार को अभिषेक अग्रवाल ने 70 हजार लूट की झूठी बनाते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बात का खुलासा अनुसंधान के दौरान लोअर बाजार थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह ने शनिवार को कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में अभिषेक अग्रवाल ने स्वीकार कर लिया है उसे रुपये की जरूरत थी. इस वजह से उसने अपने दोस्त राजेश के साथ मिल कर लूट की झूठी कहानी बनायी थी. रंधीर सिंह के अनुसार अभिषेक अग्रवाल ने अपने मालिक को रुपये लौटाने का वादा किया है. पुलिस अभिषेक पर लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार अभिषेक अग्रवाल एक निजी कंपनी में काम करता था. उसने गत शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि वह जब बाइक से 70 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था. तब सेंटेविटा अस्पताल के पीछे बाइक सवार अपराधियों ने उससे 70 हजार रुपये छीन लिये थे. घटना के बाद जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. तब पुलिस को जानकारी मिली कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इस पर पुलिस ने शनिवार को अभिषेक अग्रवाल को थाने में बुला कर कड़ाई से उससे पूछताछ की. जिसमें अभिषेक अग्रवाल टूट गया और पुलिस को बताया कि मेरे साथ लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई थी.
BREAKING NEWS
अभिशेक अग्रवाल ने 70 हजार लूट की रची थी झूठी कहानी (पढ़ लें)
रांची: लोअर बाजार थाना में गत शुक्रवार को अभिषेक अग्रवाल ने 70 हजार लूट की झूठी बनाते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बात का खुलासा अनुसंधान के दौरान लोअर बाजार थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह ने शनिवार को कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में अभिषेक अग्रवाल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement