Advertisement
30 तक रांची में बिजली की स्थिति सुधर जायेगी
दावा : बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा 15 दिनों में हटिया ग्रिड फिर से चालू हो जायेगा रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक(एमडी) राहुल पुरवार ने कहा है कि 30 अप्रैल तक रांची में 90 फीसदी तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. 24 अप्रैल से रांची में […]
दावा : बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा
15 दिनों में हटिया ग्रिड फिर से चालू हो जायेगा
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक(एमडी) राहुल पुरवार ने कहा है कि 30 अप्रैल तक रांची में 90 फीसदी तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. 24 अप्रैल से रांची में विद्युत आपूर्ति अनियमित तरीके से हो रही है. श्री पुरवार बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह सही है कि पिछले कुछ दिनों से रांची में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.24 अप्रैल की दोपहर मौसम खराब होने के कारण हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर ट्रिप कर गये थे. वहां 50 एमवीए के चार पावर ट्रांसफारमर लगे हुए हैं. चार्ज करने पर दो चालू हो गये, लेकिन दो खराब हो गये. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चतरा और तमाड़ ग्रिड से पावर ट्रांसफारमर को हटिया लाया जा रहा है. इसमें 10 से 15 दिन लग जायेंगे. रांची राजधानी है. यहां इतने दिनों तक उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं कराया जा सकता. बोर्ड के तमाम अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं. हटिया ग्रिड की क्षमता 140 मेगावाट की है, पर इस समय केवल 65 मेगावाट बिजली ही दी जा सकती है.
कम किया जा रहा है लोड : श्री पुरवार ने बताया कि लोहरदगा ग्रिड से चान्हो जुड़ा हुआ है. चान्हो को ब्रांबे सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है. इससे हटिया ग्रिड में 10 मेगावाट लोड कम हुआ है. वहीं सिकिदिरी को हटिया से जोड़ा गया है. इससे भी पांच मेगावाट की कमी हुई है.
तुपुदाना-नामकुम लाइन को चालू किया गया है. इससे 10 मेगावाट लोड कम हुआ है. बुंडू सब स्टेशन को नामकुम से जोड़ा जा रहा है. कांके ग्रिड से मोरहाबादी व राजभवन को जोड़ा जा रहा है. श्री पुरवार ने कहा कि साढ़े चार सौ तकनीकी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसका प्रभाव तो पड़ रहा है. उन्हें भी जनता की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल समाप्त कर देनी चाहिए. बोर्ड उनके लिए सकारात्मक विचार कर रहा है.
ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा जल्द
श्री पुरवार ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में कई कदम उठाये जा रहे हैं, जिसमें पोस्ट ऑफिस व ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा आरंभ की जा रही है. शतप्रतिशत और नियमित बिलिंग मिले इसके लिए काम हो रहा है. चोरी रोकने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement