26हैज3 में- रामकृष्ण परमाहंस जयंती समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चे व अन्य.हजारीबाग. श्री रामकृष्ण परमाहंस देव की 180वीं जयंती रामकृष्ण शांति आश्रम में रविवार को मनायी गयी. उदघाटन विभावि के सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीन एसएन सिंह ने किया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जयंती समारोह तीन मई तक चलेगा. डॉ एसएन सिंह ने कहा कि इस पावन दिवस के अवसर पर हम सभी प्रण करें कि हर हाल में जल का संरक्षण करना है. उन्होंने जल संरक्षण के लिए आंदोलन एवं अभियान चलाने का आह्वान लोगों से किया.क्विज का आयोजन : जयंती समारोह के पहले दिन क्विज का आयोजन किया गया. इसमें हजारीबाग एवं आसपास के 25 विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों में लड़कियों की संख्या अधिक थी. चयनित बच्चों का मौखिक क्विज एक मई को शाम चार बजे होगा. दो मई को संगीत एवं भजन प्रतियोगिता होगी. तीन मई को भाषण प्रतियोगिता के बाद सभी संवर्ग में चयनित हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. डॉ डीएन साधु ने कार्यक्रम में भागीदार रहे पदाधिकारी, समाजसेवी, शिक्षक समेत सभी लोगों का आभार प्रकट किया. जयंती समारोह में चंदन कुमार, डॉ नीतू सिन्हा, जेपी जैन, चिनमय सरकार, प्रवाजिका शक्ति प्राणा, शांति प्राणा, अक्षयनंद महाराज समेत रामकृष्ण शांति आश्रम हजारीबाग के सभी सदस्य व सहयोगी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
श्री रामकृष्ण परमाहंस देव की जयंती मनी
26हैज3 में- रामकृष्ण परमाहंस जयंती समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चे व अन्य.हजारीबाग. श्री रामकृष्ण परमाहंस देव की 180वीं जयंती रामकृष्ण शांति आश्रम में रविवार को मनायी गयी. उदघाटन विभावि के सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीन एसएन सिंह ने किया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जयंती समारोह तीन मई तक चलेगा. डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement