फोटो :::: कौशिक आज मौन जुलूस निकालेंगे विस्थापित परिवार संवाददाता, रांची पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि एचइसी की स्थापना के समय रैयतों से जमीन अधिग्रहित की गयी. विस्थापित रैयतों एवं प्रभावितों को बेहतर पुनर्वास, रोजगार, पर्याप्त मुआवजा का आश्वासन दिया गया, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. विस्थापितों ने जमीन एचइसी को फैक्टरी लगाने के लिए दी थी. जबकि एचइसी जमीन का व्यावसायिक प्रयोग कर रहा है. यह रैयतों के साथ धोखा है. श्री मेहता शनिवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति द्वारा आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. यह धरना कुटे में प्रस्तावित हाइकोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम के विरोध में था. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद सभी मुख्यमंत्री ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन रैयतों के साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ. धरना मंे काफी संख्या में महिला-पुरुष बैनर-पोस्टर लेकर आये थे. सामाजिक कार्यकर्ता वास्वी किड़ो ने कहा कि एचइसी रैयतों की जमीन का बंदरबांट कर रहा है. धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. हाइकोर्ट के लिए बनी दीवार के कारण जो रास्ता सरना स्थल जाने के लिए छोड़ा गया, उसको भी बंद कर दिया गया है. शिवा कच्छप ने कहा कि सरकार कोर कैपिटल बनाने की घोषणा को रद्द करे और एचइसी के रैयतों को जमीन के बदले जमीन दे. धरना को राहुल उरांव, कृष्णा उरांव, बैजनाथ मुंडा, रमेश लिंडा, रतन एक्का, जितेंद्र सिंह, मनोज उरांव, बसंती एक्का, विनीता देवी, सालगी देवी, दिलीप मिंज, मंजू टोप्पो, सुनिता तिर्की ने भी संबोधित किया. प्रेम प्रकाश ने बताया कि विस्थापित परिवार रविवार को सुबह 10 बजे तिरिल अखड़ा से जेएससीए स्टेडियम तक मौन जुलूस निकालेंगे.
एचइसी के रैयतों के साथ धोखा हुआ : भुवनेश्वर मेहता
फोटो :::: कौशिक आज मौन जुलूस निकालेंगे विस्थापित परिवार संवाददाता, रांची पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि एचइसी की स्थापना के समय रैयतों से जमीन अधिग्रहित की गयी. विस्थापित रैयतों एवं प्रभावितों को बेहतर पुनर्वास, रोजगार, पर्याप्त मुआवजा का आश्वासन दिया गया, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. विस्थापितों ने जमीन एचइसी को फैक्टरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement