23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के थानों में वर्षो से पड़े हैं वाहन

अजय दयाल रांची : शहर के विभिन्न थानों में वर्षो से कई वाहन कबाड़ के रूप में पड़े हुए हैं. इन थानों के मालखाने में जमा सामानों की सूची में इन वाहनों को रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रखा है, लेकिन वर्षो से पड़े इन कबाड़ […]

अजय दयाल
रांची : शहर के विभिन्न थानों में वर्षो से कई वाहन कबाड़ के रूप में पड़े हुए हैं. इन थानों के मालखाने में जमा सामानों की सूची में इन वाहनों को रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रखा है, लेकिन वर्षो से पड़े इन कबाड़ वाहनों की वजह से थानों की स्वच्छता समाप्त हो गयी है.
इतना ही नहीं कई थानों के बाहर भी वर्षो से कबाड़ वाहन पड़े हुए हैं, जिस वजह से अक्सर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सदर थाने के दोनों ओर वर्षो से कबाड़ पड़े ट्रक, कार पड़े हुए हैं. इस वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. शहर के लगभग हर थानों में 40-50 दो पहिया कबाड़ वाहन भी पड़े हुए हैं.
वर्षो से नहीं हुई नीलामी: पुलिस पदाधिकारियों की मानें, तो वर्षो से वाहनों की नीलामी नहीं हुई है. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में विभाग की ओर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन बड़े अधिकारियों व कई रसूखदार लोगों के वाहनों के लिए पैरवी आने के बाद से वाहनों की नीलामी को रोक दी गयी. कई थानो में संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला के बाद कुर्की में जब्त किये गये सामान भी पड़े हुए हैं, जो थानो में बेवजह जगह घेरे हुए है. इससे भी थानों की सुंदरता खत्म हो रही है.
पुलिस लाइन में भी पड़े हैं कई वाहन
न्यू पुलिस लाइन में कई वाहन पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. इससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इसमें एंटी लैंड माइंस वाहन भी शामिल हैं, जो एक दो बार ही नक्सल इलाके में गया है. उसके बाद से ही पड़ा हुआ है. वर्षो से पड़े इन वाहनों के रख रखाव, इंश्योरेंस, पार्ट्स आदि के लिए हर माह लाखों रुपये का नुकसान विभाग को उठाना पड़ रहा है.
दो प्रकार के कबाड़ थाना में हैं प्रदर्श और लावारिस. प्रदर्श केस से संबंधित वाहन व अन्य सामान होते हैं. उसे कोर्ट के मालखाना में जमा होना चाहिए , लेकिन कोर्ट मालखाना में जगह नहीं होने के कारण वह थाना में लगा है. लावारिस वाहन के लिए इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी नीलामी के लिए परमिशन देते हैं. इंस्पेक्टर का परमिशन आ जाने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें