22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएम सम्मान समारोह 23 को

हुनरमंद, कार्यकुशल व दक्ष ग्रामीणों को सम्मानित करेगा केजीवीके कार्यक्रम का आयोजन रांची जिमखाना क्लब में शाम पांच से सात बजे तक होगा रांची : झारखंड की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था केजीवीके आगामी 23 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न गांवों के हुनरमंद, कार्यकुशल एवं दक्ष ग्रामीणों को सम्मानित करेगा. केजीवीके संपूर्ण ग्राम प्रबंधन यानी टीवीएम सम्मान […]

हुनरमंद, कार्यकुशल व दक्ष ग्रामीणों को सम्मानित करेगा केजीवीके
कार्यक्रम का आयोजन रांची जिमखाना क्लब में शाम पांच से सात बजे तक होगा
रांची : झारखंड की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था केजीवीके आगामी 23 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न गांवों के हुनरमंद, कार्यकुशल एवं दक्ष ग्रामीणों को सम्मानित करेगा. केजीवीके संपूर्ण ग्राम प्रबंधन यानी टीवीएम सम्मान समारोह के माध्यम से गांव एवं पंचायत स्तर पर हो रहे सकारात्मक बदलाव, सृजनात्मक सोच एवं नवीन तकनीक से गुणवत्ता में सुधार को प्रदर्शित करेगा. यह जानकारी केजीवीके के सविच डॉ अरविंद सहाय ने दी.
केजीवीके द्वारा पहली बार टीवीएम सम्मान समारोह किया जा रहा है, जो अब हर साल आयोजित होगा. इस सम्मान समारोह का लक्ष्य सतत ग्रामीण विकास को प्रेरित करना एवं सफल ग्रामीणों को पहचान दिलाना है. उनको लाभार्थी से एक सफल उद्यमी के रूप में विकसित कर गांवों को मॉडल बनाना है.
कार्यक्रम का आयोजन रांची जिमखाना क्लब में शाम पांच से सात बजे तक होगा. इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास होंगे. कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय एवं कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में केजीवीके के अध्यक्ष वीके झंवर और उपाध्यक्ष श्री वृजकिशोर झंवर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे.
केजीवीके के माध्यम से झारखंड के विभिन्न जिलों के 278 गांवों में टीवीएम मॉडल के द्वारा एकीकृत एवं सतत ग्रामीण विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उषा मार्टिन के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत केजीवीके द्वारा गांव के स्तर पर विकास कार्यक्रम चलाये जाते हैं.
इसके अलावा विभिन्न पार्टनर संस्थाओं के साथ झारखंड में विकास योजना पर कार्य कर रही है.टीवीएम मॉडल के तहत आठ विविध क्षेत्रों-प्रकृतिक संसाधन प्रबंधन, स्वस्थ और स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, क्षमता निर्माण एवं बाजार लिंकेज, आजीविका संवर्धन तथा वित्तीय समावेश एवं ऊर्जा संरक्षण तथा समावेश में गांव स्तर पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों-सर्वश्रेष्ठ किसान, धान खेती के लिए सर्वश्रेष्ठ गांव, श्रेष्ठ ग्रामीण सहयोगी, सर्वश्रेष्ठ आजीविका संवर्धन वाले गांव, उत्कृष्ट समस्या समाधान समूह, सर्वश्रेष्ठ टीवीएम गांव, श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें