रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल शुक्रवार को वित्त सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मिला. वित्त सचिव के साथ हुई वार्ता में परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, संशोधित वेतनमान, सभी निरीक्षक संवर्ग सहित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को केंद्र के अनुरूप संशोधित वेतनमान 6500-10,500 रुपये देने व ग्रेड पे-4600 रुपये देने आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी बातें सुनने के बाद वित्त सचिव ने मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
महासंघ के महासचिव सुबल किशोर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में परिवहन भत्ता का लाभ मात्र तीन जिलों रांची, धनबाद व जमशेदपुर के नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मियों को ही मिल रहा है.
जबकि छठे वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज्य के सभी कर्मियों को इसका लाभ दिया जाना है. केंद्र सरकार के पदाधिकारियों व कर्मियों को शिक्षण भत्ता का लाभ दिया जा रहा है, परंतु राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को इससे वंचित रखा जा रहा है. शिष्टमंडल में सुनील कुमार साह, गोपाल शरण सिंह, डीडी दास, रामचरित्र शर्मा,सोम प्रकाश व रामप्रवेश पांडेय आदि शामिल थे.