रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत 22.50 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी. बरसात के बाद इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक करने के बाद यह जानकारी दी. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले वर्ष निगम ने कुछ सड़कों की मरम्मत का जिम्मा पथ निर्माण विभाग को सौंपा था.
उसके तहत ही पथ निर्माण विभाग यह काम करेगा. चारों सड़कों के लिए विभाग द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया है. बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश सिन्हा, निगम के कार्यपालक अभियंता सुरजेन कपरदार आदि उपस्थित थे.
गड्ढे भरने का निर्देश
बैठक में डिप्टी सीइओ दीपांकर पंडा ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि कांटाटोली से बूटी मोड़ तक सड़क में काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों को अविलंब भरा जाये.