Advertisement
ठेकेदारों ने 205 करोड़ का नुकसान कराया
वाणिज्यकर विभाग को पहुंचा नुकसान रांची : राज्य के 52 ठेकेदारों ने अपने कारोबार का गलत ब्योरा दे कर सरकार को 205.60 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया. इन ठेकेदारों ने सरकार से 1103.98 करोड़ रुपये का भुगतान लिया था. पर, वाणिज्यकर के अंचलों में दायर अपने रिटर्न में सिर्फ 555.71 करोड़ रुपये के […]
वाणिज्यकर विभाग को पहुंचा नुकसान
रांची : राज्य के 52 ठेकेदारों ने अपने कारोबार का गलत ब्योरा दे कर सरकार को 205.60 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया. इन ठेकेदारों ने सरकार से 1103.98 करोड़ रुपये का भुगतान लिया था. पर, वाणिज्यकर के अंचलों में दायर अपने रिटर्न में सिर्फ 555.71 करोड़ रुपये के भुगतान का ही गलत ब्योरा दिया.
प्रधान महालेखाकार ने वाणिज्यकर के सात अंचलों व सरकार के विभिन्न विभागों के आंकड़ों के मिलान के बाद ठेकेदारों के इस कारनामे को उजागर किया है.
पीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडिट के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद से ठेकेदारों को किये गये भुगतान का ब्योरा जुटाया गया.
इसके अलावा भवन निर्माण विभाग के कार्य प्रमंडल रांची, बोकारो और पथ निर्माण विभाग के धनबाद, बोकारो, डालटनगंज, गढ़वा कार्य प्रमंडलों से ठेकेदारों को किये गये भुगतान का ब्योरा जुटाया गया. ऑडिटरों ने इन 52 ठेकेदारों द्वारा रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, पलामू, चाईबासा और तेनुघाट अंचलों में दायर किये गये रिटर्न से मिलान किया. इसमें यह पाया गया कि इन ठेकेदारों ने अपने कारोबार के वास्तविक ब्योरे को छिपाते हुए वाणिज्यकर के रिटर्न में आमदनी का गलत ब्योरा दिया.
संबंधित अंचलों के वाणिज्यकर अधिकारियों ने भी ठेकेदारों द्वारा दिये गये ब्योरे के सत्यापन के लिए किसी भी विभाग के कार्य प्रमंडल से ठेकेदारों को किये गये भुगतान की जानकारी नहीं मांगी. अधिकारियों ने ठेकेदारों द्वारा दिये गये गलत ब्योरे को ही सही मानते हुए असेसमेंट किया और कर निर्धारित किया. इससे वाणिज्यकर विभाग को टैक्स और दंड के रूप में 205.60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement