विधायक अमित महतो ने एफसीआइ के सीएमडी को लिखा पत्र
रांची : सिल्ली विधायक अमित महतो ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के सीएमडी को पत्र लिख कर माल ढुलाई और हैंडलिंग के ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि यहां शिडय़ूल रेट से 981 प्रतिशत अधिक पर टेंडर देकर 3.62 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
पत्र में कहा गया है कि एफसीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में 20.6.2014 को रेल हेड हटिया से नगड़ी गोदाम तक माल ढुलाई के लिए टेंडर निकाला गया था. इसमें सुधीर कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने शिडय़ूल रेट से 777 प्रतिशत अधिक दर पर काम करने का प्रस्ताव दिया था.
इसमें हैंडलिंग के लिए प्रति बोरा 5.25 रुपये और ढुलाई के लिए 394.20 रुपये प्रति मीट्रिक टन का रेट दिया गया था. निगम ने इसे बाजार के मुकाबले अधिक दर मानते हुए निविदा को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद फिर 3.11.2014 को इससे संबंधित निविदा प्रकाशित की. इसमें मेसर्स किशोर इंटरप्राइजेज ने शिडय़ूल रेट से 981 प्रतिशत अधिक दर पर काम करने का प्रस्ताव दिया. इसमें प्रति बोरा 6.48 रुपये हैंडलिंग चार्ज और 486.45 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से ढुलाई का रेट दिया गया. इसके बाद निगम ने मेसर्स किशोर इंटरप्राइजेज को काम दे दिया.
विधायक ने इन दरों का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए अपने पत्र में यह लिखा है कि एक रेक में सामान्यत: 52 हजार बोरियां और 2600 मीट्रिक टन माल आता है. इस हिसाब से सुधीर कुमार को काम आवंटित करने पर एक रेक का खर्च 12.99 लाख रुपये होता, जबकि किशोर इंटरप्राइजेज को 16.08 लाख रुपये का भुगतना करना पड़ है.
निविदा अवधि दो वर्षो तक है. अधिक दर पर काम देने की वजह से इस अवधि में सरकार को 3.62 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. विधायक ने सीएमडी से निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में हैंडलिंग और ढुलाई के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है.