17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में धुर्वा इंस्पेक्टर निलंबित

एसडीओ ने डीआइजी को भेजी थी इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट, जांच में आरोप की हुई पुष्टि रांची : रांची रेंज के डीआइजी अरुण कुमार ने धुर्वा थाना के इंस्पेक्टर गरीबन पासवान को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने बताया कि धुर्वा इंस्पेक्टर पर अवैध बालू कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगा था. जिसके बाद […]

एसडीओ ने डीआइजी को भेजी थी इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट, जांच में आरोप की हुई पुष्टि
रांची : रांची रेंज के डीआइजी अरुण कुमार ने धुर्वा थाना के इंस्पेक्टर गरीबन पासवान को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने बताया कि धुर्वा इंस्पेक्टर पर अवैध बालू कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगा था. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने खुद धुर्वा जाकर पूरे मामले की जांच की. जांच में यह बात प्रमाणित हुआ है कि धुर्वा इंस्पेक्टर अवैध बालू कारोबार को संरक्षण दे रहे थे. इसके बाद इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश एसएसपी को दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात सदर एसडीओ अमित कुमार ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था. इस दौरान उन्होंने धुर्वा इंस्पेक्टर को फोन कर बुलाया था. साथ ही फोर्स मांगी थी. लेकिन धुर्वा इंस्पेक्टर न तो एसडीओ के पास पहुंचे और न ही फोर्स भेजी.
इसके बाद एसडीओ ने एसएसपी से फोर्स मांग कर छापामारी की. एसडीओ ने तीन 10 चक्का ट्रक और एक टबरे ट्रक बालू पकड़ा. इन वाहनों से बालू जेएन कॉलेज के पीछे गिराया जा रहा था. एसडीओ ने चार ट्रक और दो कार को भी जब्त किया था. इस पूरी कार्रवाई के दौरान भी धुर्वा इंस्पेक्टर गरीबन पासवान नहीं पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि बालू के गलत ढंग से उठाव को लेकर एसडीओ अमित कुमार ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की थी. धुर्वा, बरियातू व कांके इलाके में छापामारी की गयी. इस संबंध में बालू का गलत ढंग से भंडारण व उठाव को लेकर तीनों थाना में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गलत ढंग से भंडारण करने वाले धुर्वा निवासी रंजीत कुमार व गलत ढंग से उठाव करने वाले सिसई निवासी तीन ट्रक मालिकों राकेश कुमार, रितेश कुमार, रबुल अंसारी तथा चालक सुकरा उरांव व मजदूर संजय उरांव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि कांके थाना में ट्रक मालिक सुरेंद्र साहू व बरियातू थाना में ट्रक चालक तेतरा उरांव व भंडारण करने वाले उदय कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इंस्पेक्टर ने ट्रकों को भागने में मदद की
अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ रविवार की रात की गयी छापेमारी और धुर्वा पुलिस द्वारा छापेमारी में सहयोग नहीं करने की सूचना मिलने पर डीआइजी अरुण कुमार ने सदर एसडीओ से रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि धुर्वा इंस्पेक्टर को जब कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहयोग के लिए बुलाया गया, तो वह बहुत इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचे.
लेकिन धुर्वा इंस्पेक्टर को सूचना देने के बाद बालू लेकर आ रहे ट्रक सड़क से गायब होने लगे. एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बालू लदा ट्रक गुमला से रांची पहुंच रहा था. रास्ते में कहीं भी इसे रोका नहीं गया. उन्होंने डीआइजी से आग्रह किया है कि संबंधित कारोबारियों के मोबाइल के कॉल डिटेल खंगालने से इस कारोबार को संरक्षण देने वालों के नाम सामने आ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें