स्वास्थ्य विभाग सात वर्षो में 10 में से चार सेंटर ही बना सका
अब कुल 11 नये सेंटर बनेंगे
रांची : स्वास्थ्य विभाग सात साल में 10 में से सिर्फ चार ट्रॉमा सेंटर ही बना सका है. इनमें रिम्स को छोड़ शेष तीन संचालित नहीं हैं. वित्तीय वर्ष 2007-08 में यह योजना बनी थी. इधर, बरही, गढ़वा व बहरागोड़ा में करीब ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ की लागत से तीन ट्रॉमा सेंटर का भवन खड़ा हुआ, लेकिन यह संचालित नहीं है. वहां चिकित्सक भी नहीं थे.
नयी सरकार ने अभी गढ़वा (नगरऊंटारी) में एक चिकित्सक की पोस्टिंग की है. रांची के रिम्स में ट्रॉमा सेंटर चल रहा है. अब नयी सरकार ने इस मामले में गंभीरता दिखायी है. मुख्यमंत्री ने जो नये 11 ट्रॉमा सेंटर बनाने की बात कही है, विभाग ने वर्ष भर पहले केंद्र को इसका प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री ने अपने स्तर से नयी पहल करने की बात कही है.
एंबुलेंस खरीदी जायेंगी
इधर विभाग ट्रॉमा सेंटर के लिए एंबुलेंस की खरीद करने जा रहा है. कुल 274 एंबुलेंस के लिए टेंडर निकालने की तैयारी हो रही है. नेशनल व स्टेट हाइवे पर तैनात रहनेवाली ये एंबुलेंस 108 के नाम से जानी जायेंगी.