रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेकॉन लिमिटेड ने सरकार को सुझाव दिये हैं. मेकॉन ने नगर विकास विभाग को शहर के महत्वपूर्ण चौक -चौराहों पर ट्रैफिक सुचारु बनाने के उपाय सुझाये हैं. इन उपायों में लांग और शॉर्ट टर्म दोनों ही तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया है.
तुरंत सुधार के लिए शॉर्ट टर्म और लंबे समय तक सुधार के लिए लांग टर्म तरीकों को बताया गया है. मेकॉन द्वारा चौक -चौराहों पर यातायात सुधारने के लिए केवल एक फ्लाइ ओवर की जरूरत बतायी गयी है. रातू रोड को व्यस्तता से निजात दिलाने के लिए चौराहे पर एक छोटे फ्लाइ ओवर की जरूरत बतायी गयी है. यह फ्लाइ ओवर कांके रोड से रातू रोड की सड़क को मिलाने वाले छोर से हरमू रोड तक प्रस्तावित है.
मेकॉन ने शहर के ज्यादातर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक ठीक करने के लिए छोटे-छोटे उपायों पर जोर दिया है. कांटाटोली में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए चौराहे पर एक गोलंबर का निर्माण सुझाया है. हिनू चौक पर वाहनों को अलग-अलग डाइवर्सन के जरिये अलग-अलग लेन में रखने का सुझाव दिया गया है. एजी मोड़ में चौक से पहले एक खाली जगह पर ऑटो स्टैंड शिफ्ट करने की सलाह दी गयी है. डोरंडा बाजार की ओर दाहिने मोड़ को वजिर्त करने का उपाय भी सुझाया गया है. चौक -चौराहों के अलावा मेकॉन लिमिटेड ने रांची शहर की ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए कई अन्य उपाय भी सुझाये हैं. इन उपायों में शहर की वर्तमान आधारभूत संरचना के अनुरूप ही प्रस्ताव तैयार किये गये हैं.
मौजूदा सड़कों पर लेन बना कर, गोलंबर और डाइवर्सन निर्धारित कर ट्रैफिक सुधारने का सुझाव दिया गया है. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेकॉन ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया है. इनमें कई बातों को तुरंत लागू किया जा सकता है. सरकार इस पर विचार कर रही है. प्रस्ताव पर विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की जा चुकी हैं. वहीं, सुझावों में कुछ ऐसी भी बातें हैं, जिनको धरातल पर उतारने में लंबा समय लगेगा. अभी मेकॉन ने राजधानी की पांच सड़कों को दुरुस्त करने के लिए डीपीआर तैयार किया है. उस पर काम चल रहा है. जिन पांच सड़कों का डीपीआर बनाया गया है, वहां अलग-अलग वाहनों के लिए लेन निर्धारित करने से लेकर पाथ-वे का निर्माण भी शामिल है.
इन पांच सड़कों का काम शुरू
एयरपोर्ट से बिरसा चौक (तीन किमी)
राजभवन से किशोरगंज होते हुए बिरसा चौक
कांटाटोली से सकरुलर रोड होते हुए राजभवन
राजभवन से बूटी मोड़ (8.5 किमी)
राजभवन से मेन रोड होते हुए हिनू चौक (7.5 किमी
चौक – चौराहों के लिए योजना
रातू रोड चौराहा पर फ्लाइओवर का निर्माण.
कांटाटोली चौक पर गोलंबर का निर्माण.
हिनू चौक पर डाइवर्सन किया जाये.
एजी मोड़ पर ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करना.
डोरंडा बाजार की ओर के दाहिने मोड़ को बंद करना.