रांची: राज्य के नि:शक्तों के लिए हेल्पलाइन सुविधा हेल्प ग्रो विंग्स का शुभारंभ मंगलवार को रांची कॉलेज स्थित आर्यभट्ट सभागार में किया जायेगा. नि:शक्तों के लिए यह सुविधा दीपशिखा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रांची शाखा, एनएसएस परियोजना, चेंबर, प्रभात खबर और झारखंड स्टेट न्यूज पोर्टल के संयुक्त प्रयास से शुरू की जा रही है. इस प्रयास में डॉ अलका निजामी, सुधा लील्हा, डॉ आरएस दास, डॉ पीके झा, रंजीत टिबड़ेवाल और अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया है.
हेल्पलाइन के उदघाटन पर कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, रामकृष्ण मिशन के स्वामी शशांकानंद जी महाराज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व महाधिवक्ता सुहैल अनवर, योगदा सत्संग सोसाइटी के महासचिव स्वामी स्मरणानंद गिरि, मुख्य सचिव आरएस शर्मा, पत्रकार हरिवंश, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एलएन भगत, समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी भी मौजूद रहेंगे.
हेल्पलाइन सुविधा के तहत नि:शक्तों को पंजीकरण के लिए ई-प्लेटफॉर्म प्रदान किया जायेगा. इसमें निबंधित लोगों को एक पहचान आइडी दी जायेगी, जिससे उन्हें सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. झारखंड के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रयास से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. हेल्प ग्रो विंग्स का उद्देश्य नि:शक्तों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है. नि:शक्तों के परिजनों, उनके दोस्तों और अन्य के बीच यह संदेश देना कि वे भी भारत के नागरिक हैं. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने और नि:शक्तों को उनका अधिकार दिलाना भी हेल्प ग्रो विंग्स का मकसद है.