28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मनरेगा में पैसे की नहीं होगी कमी

रांची : मनरेगा में फिलहाल राशि की कमी नहीं होगी. मजदूरों का भुगतान हो सकेगा. वहीं योजनाएं भी नहीं लटकेगी, क्योंकि मनरेगा के लिए रिवाल्विंग फंड में समुचित राशि आ गयी है. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 150 करोड़ रुपये विभाग को मिल गये थे. इस तरह अब विभाग के पास रिवाल्विंग फंड के रूप […]

रांची : मनरेगा में फिलहाल राशि की कमी नहीं होगी. मजदूरों का भुगतान हो सकेगा. वहीं योजनाएं भी नहीं लटकेगी, क्योंकि मनरेगा के लिए रिवाल्विंग फंड में समुचित राशि आ गयी है. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 150 करोड़ रुपये विभाग को मिल गये थे. इस तरह अब विभाग के पास रिवाल्विंग फंड के रूप में 427 करोड़ रुपये हो गये हैं.
इस राशि से मनरेगा मजदूरों की पेंडिग राशि का भुगतान किया जा सकेगा. वहीं जिन जिलों के पास बिल्कुल राशि नहीं है और वहां काम रुक गया है, तो उस जिले को तत्काल राशि दी जा सकेगी. फिलहाल रिवाल्विंग फंड की मदद से मनरेगा को चलाया जा सकेगा.
इधर, राज्य ने केंद्र सरकार के पास करीब 1687 रुपये का प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार के आला अफसरों का कहना है कि केंद्र से पूरी राशि मिलने की उम्मीद है. क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा की राशि करीब आधी काट दी गयी थी. ऐसे में मनरेगा के लिए संकट हो गया. अब केंद्र से राशि मिलेगी, तो रिवाल्विंड फंड को एडजस्ट कर लिया जायेगा. केंद्र से राशि मिलने के इंतजार में ही रिवाल्विंग फंड खर्च किया जा रहा है. विभाग ने यह लक्ष्य रखा है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नयी योजनाओं के साथ ही चालू योजनाओं पर भी राशि खर्च की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें