Advertisement
लोकतांत्रिक छात्र मोरचा ने निकाली रैली
स्थानीयता के लिए 1995 को आधार वर्ष बनाने का विरोध रांची : झारखंड लोकतांत्रिक छात्र मोरचा के तत्वावधान में शनिवार को राज्य में अविलंब स्थानीय नीति बनाने को लेकर रैली निकाली गयी. यूनिवर्सिटी गेट से निकाली गयी यह रैली कचहरी चौक तक गयी. यहां से यह रैली वापस यूनिवर्सिटी गेट तक आयी. इस दौरान रैली […]
स्थानीयता के लिए 1995 को आधार वर्ष बनाने का विरोध
रांची : झारखंड लोकतांत्रिक छात्र मोरचा के तत्वावधान में शनिवार को राज्य में अविलंब स्थानीय नीति बनाने को लेकर रैली निकाली गयी. यूनिवर्सिटी गेट से निकाली गयी यह रैली कचहरी चौक तक गयी. यहां से यह रैली वापस यूनिवर्सिटी गेट तक आयी. इस दौरान रैली में शामिल युवा यह नारा लगा रहे थे कि स्थानीयता का मापदंड 1995 नहीं, बल्कि 1932 के खतियान को किया जाये. रैली का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष देवीदयाल मुंडा ने किया. रैली में डॉ अनिल महतो, जितेंद्र सिंह, रंजीत महतो, गोपाल ओहदार, रूपेश, देवेंद्र, विशेश्वर, नंदकिशोर, मुन्ना सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मूलवासी अधिकार मंच ने भी किया विरोध
रांची : झारखंड मूलवासी अधिकार मंच ने स्थानीयता के लिए 1995 को आधार वर्ष बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया है. मंच के संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि स्थानीयता के लिए जमीन का खतियान एवं भाषा, संस्कृति, जाति एवं झारखंड आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आधार होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर सरकार द्वारा सात अप्रैल को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में मंच के प्रतिनिधि को बुलाया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement