Advertisement
पुलिस कर रही है ‘जिंदा’ लखन की तलाश
रांची : तुपुदाना क्षेत्र के अपराधी लखन सिंह की तलाश एक बार फिर पुलिस कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली है इस वक्त लखन सिंह रांची के बाहर है. हालांकि वह कहां है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है. लखन इस वक्त जीवित है या उसकी मौत हो चुकी है, इस बात पर भी […]
रांची : तुपुदाना क्षेत्र के अपराधी लखन सिंह की तलाश एक बार फिर पुलिस कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली है इस वक्त लखन सिंह रांची के बाहर है. हालांकि वह कहां है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.
लखन इस वक्त जीवित है या उसकी मौत हो चुकी है, इस बात पर भी पुलिस को संदेह है. पूर्व में उसके मारे जाने की खबर आयी थी. इस वजह से उसके परिजन उसका श्रद्ध तक कर चुके हैं. कुछ दिन पहले लखन सिंह के भाई गेंदा सिंह को पुलिस ने लाल अशोक नाथ शाहदेव हत्याकांड के मामले में रिमांड में लिया था, तब पूछताछ में गेंदा ने एसएसपी प्रभात कुमार व अन्य अफसरों को बताया था कि लखन सिंह जिंदा है, लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए रांची छोड़ चुका है.
लखन ने अपनी मौत की खबर कुछ सहयोगियों के माध्यम से फैला दी, ताकि पुलिस उसे मृत समङो और उसकी तलाश करना छोड़ दे. उल्लेखनीय है कि लगभग दो वर्ष पूर्व लखन सिंह को तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार सिंह के निर्देश पर तुपुदाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे तुपुदाना ओपी में रखा गया था. अहले सुबह वह शौच के बहाने हाजत से फरार हो गया था. इस मामले में एसएसपी ने उस वक्त तुपुदाना थाना प्रभारी कृष्णमुरारी को सस्पेंड भी किया था. उस वक्त उसकी तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement