17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम जा रही थी बस गढ़वा में खाई में गिरी, 11 मरे, 41 घायल

गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर अन्नराज घाटी में सोमवार की सुबह बाबा नामक यात्री बस करीब ढ़ाई सौ फीट खाई में गिर गयी. 11 यात्रियों की मौत हो गयी. 41 लोग घायल हो गये. चालक व खलासी को छोड़ कर मरनेवाले सभी यात्री गढ़वा व पलामू जिले के थे. इनमें एक ही परिवार के छह […]

गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर अन्नराज घाटी में सोमवार की सुबह बाबा नामक यात्री बस करीब ढ़ाई सौ फीट खाई में गिर गयी. 11 यात्रियों की मौत हो गयी. 41 लोग घायल हो गये. चालक व खलासी को छोड़ कर मरनेवाले सभी यात्री गढ़वा व पलामू जिले के थे. इनमें एक ही परिवार के छह लोगों की जान गयी.
चालक व खलासी बिहार के औरंगाबाद के रहनेवाले थे. घायलों में बिहार के कई लोग भी शामिल हैं. इन्हें गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को रिम्स रेफर कर दिया गया. स्लीपर बस रायगढ़ से सासाराम जा रही थी.
बस में 50 से ज्यादा सवारी थे. गढ़वा से करीब 12 किमी पीछे अन्नराज नवाडीह घाटी में तीखे मोड़ के पास सुबह करीब 4.30 बजे बस असंतुलित होकर पलट गयी. बस कई बार पलटी खायी. आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. तीन अन्य लोगों की मौत गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. प्रशासन के लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस व टेंपो से गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया.
गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार व पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी प्रियदर्शी आलोक भी सदर अस्पताल व घटनास्थल पर गये. गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों के इलाज की जानकारी ली.
तीखे मोड़ के पास गार्डवाल बनाने की मांग : घटना के बाद पीपरढाबा, नवाडीह, जरगड़, बीरबंधा, ओबरा, बानुटीकर आदि के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की. फिर गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण नवाडीह घाटी के तीखे मोड़ के पास गार्डवाल बनाने अथवा सड़क को सीधा करने की मांग कर रहे थे. करीब आधा घंटे बाद गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
2010 में भी नौ लोग मरे थे
गढ़वा-रंका के बीच अन्नराज नवाडीह घाटी के इस तीखे मोड़ के पास 2010 में भी सिंह नामक यात्री बस असंतुलित होकर पलट गयी थी. नौ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये थे.
मृतकों में एक ही परिवार के छह सदस्य
गढ़वा की सैगुन बीबी (36), नगरऊंटारी की शहजादी बीबी (32), भवनाथपुर के नजरुद्दीन खलीफा (36), गढ़वा की खुशी उर्फ यासमीन पिता इस्तेयाक रजा (आठ), शाहपुर पलामू की अकलीमा बीबी (34), पलामू की आस्मा बीबी पति सरफुद्दीन खलीफा (35) (सभी परिजन), भुसुआ निवासी एकरार खां (32), नगरऊंटारी के ब्रजेश राम (35), जपला पलामू के रविरंजन सिंह (45), औरंगाबाद, बिहार निवासी बस चालक वीरेंद्र कुमार सिन्हा (48) व खलासी सोनू सिंह (35).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें