Advertisement
केंद्र ने नहीं दिया मनरेगा का बकाया 34 करोड़
रांची : केंद्र सरकार ने मनरेगा का बकाया पैसा नहीं दिया. राज्य के अफसर दौड़ते रह गये. वह बजट की बची राशि के लिए दिल्ली भी गये. यहां से कई बार पत्रचार भी किया, फिर भी केंद्र ने बकाया 34 करोड़ रुपये नहीं दिया. ऐसे में राज्य के अफसर निराश हो गये हैं. मनरेगा पर […]
रांची : केंद्र सरकार ने मनरेगा का बकाया पैसा नहीं दिया. राज्य के अफसर दौड़ते रह गये. वह बजट की बची राशि के लिए दिल्ली भी गये. यहां से कई बार पत्रचार भी किया, फिर भी केंद्र ने बकाया 34 करोड़ रुपये नहीं दिया. ऐसे में राज्य के अफसर निराश हो गये हैं. मनरेगा पर उन्होंने अपने राज्यांश का पैसा तो खर्च किया ही, रिवाल्विंग फंड भी खर्च कर दिया है. वित्तीय वर्ष समाप्ति को मात्र दो दिन बचे हैं. अब उन्होंने राशि मिलने की आस भी छोड़ दी है.
1398 से घटा कर 758 करोड़ किया था बजट
जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-15 में मनरेगा का बजट 1398 करोड़ रुपये तय किया गया था, लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने बजट घटा कर मात्र 758 करोड़ कर दिया. यानी 640 करोड़ रुपये की कटौती कर दी थी. इससे राज्य को काफी दिक्कतें हुई. योजनाओं का क्रियान्वयन धीमा हो गया. भुगतान फंस गया. 758 करोड़ रुपये के बजट की तुलना में पूरी राशि भी केंद्र सरकार ने नहीं दी. केंद्र ने मात्र 724 करोड़ रुपये ही दिये. अचानक राशि घट जाने की वजह से किसी तरह रिवाल्विंग फंड से काम चलाया गया. फिलहाल राज्य के पास मनरेगा के लिए एक भी पैसा नहीं है.
ऐसे में मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह फंड की व्यवस्था के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कुछ राशि की व्यवस्था करा कर मजदूरों का भुगतान कराया है. अगर अगले वित्तीय वर्ष में जल्द राशि नहीं मिली, तो मजदूरों का भुगतान से लेकर योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement