Advertisement
वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
सरहुल को लेकर ट्रैफिक और सुरक्षा की तैयारी पूरी रांची : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रांची में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. पुलिस के पास सूचना है कि यह पर्व 23 मार्च को मनाया जायेगा. इस दिन बड़ी संख्या में स्त्री और पुरुष सरना स्थल पर एकत्रित होंगे. इसके साथ […]
सरहुल को लेकर ट्रैफिक और सुरक्षा की तैयारी पूरी
रांची : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रांची में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. पुलिस के पास सूचना है कि यह पर्व 23 मार्च को मनाया जायेगा. इस दिन बड़ी संख्या में स्त्री और पुरुष सरना स्थल पर एकत्रित होंगे. इसके साथ ही जुलूस भी निकाला जायेगा, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगा.
इस दौरान शहर की विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रहे, ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने तैयारी पूरी कर ली है. विधि-व्यवस्था संभालने के लिए करीब 655 जवान, 78 मजिस्ट्रेट और 77 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर एक बजे से जुलूस की समाप्ति तक विभिन्न मार्गो पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. कुछ मार्गो पर ड्रॉप गेट भी लगाये जायेंगे, साथ ही कुछ मार्गो को डायवर्ट भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement