if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करने का निर्देश

फोटो : संबोधित करते बंधु तिर्की करांजी गांव में झाजमं की बैठकबेड़ो. प्रखंड के करांजी गांव में बुधवार को झाजमं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक बंधु तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत गणना 2011 का फॉर्म अभी तक गांवों में नहीं दिया गया है. जो परिवार इस […]

फोटो : संबोधित करते बंधु तिर्की करांजी गांव में झाजमं की बैठकबेड़ो. प्रखंड के करांजी गांव में बुधवार को झाजमं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक बंधु तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत गणना 2011 का फॉर्म अभी तक गांवों में नहीं दिया गया है. जो परिवार इस गणना से वंचित रहेगा, वह सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जायेगा. बंधु तिर्की ने कहा कि इसका प्रचार प्रसार करें, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें. इसके अलावा जन समस्याओं को लेकर जनसंपर्क करने भी कहा. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. संचालन मंजूर अंसारी ने किया. मौके पर उपप्रमुख मुदसीर हक, मचकुर सिद्दीकी, मनोज सिंह, पंचु मिंज, मो शमशाद, एतवा लोहरा, बंधनु लोहरा, संदीप कुजूर, बिरसु तिर्की, मीर मुसिलम, सुधीर मिंज, सोनु देवी व सोमरा उरांव मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महिला मोरचा की अध्यक्ष किरण कुजूर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें