23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं और बना दी गयी सड़क

फ्लायर …100 फीट पीसीसी पथ बनाना था बेसना मेंग्रामीणों की शिकायत पर उपप्रमुख ने की जांच09 मनिका 1 – दूसरी जगह पर बनी सड़क की जांच करते उपप्रमुख व अन्य.मनिका. प्रखंड के मनिका पंचायत के बेसना टोला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सड़क योजना में बिचौलियों द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत सोमवार को उप प्रमुख धर्मजीत […]

फ्लायर …100 फीट पीसीसी पथ बनाना था बेसना मेंग्रामीणों की शिकायत पर उपप्रमुख ने की जांच09 मनिका 1 – दूसरी जगह पर बनी सड़क की जांच करते उपप्रमुख व अन्य.मनिका. प्रखंड के मनिका पंचायत के बेसना टोला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सड़क योजना में बिचौलियों द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत सोमवार को उप प्रमुख धर्मजीत राय से की. बताया कि बेसना में सुरेंद्र ठाकुर के घर से बिहारी यादव के घर तक एक सौ फीट पीसीसी पथ बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. लेकिन उक्त योजना का स्थल बदल कर त्रिवेणी ठाकुर के घर से रामचंद्र ठाकुर के घर तक सड़क का निर्माण एक दिन में ही करा दिया गया़ रविवार को उक्त सड़क की ढलाई भी करा दी गयी. प्राक्कलन के अनुसार ढलाई के पूर्व मोरम व मेटल बिछा कर ग्रेड वन का कार्य कराया जाना था, लेकिन कार्य करा रहे लोगों ने सिर्फ बालू बिछा कर सड़क की ढलाई करवा दी. कार्य के दौरान विभाग के जेइ भी देखने नहीं पहुंचे़ सड़क निर्माण कार्य एक लाख 29 हजार की लागत से किया जाना था. निर्माण कार्य देख कर उपप्रमुख ने असंतोष जताया. कहा कि कार्य निम्न स्तर का है. उन्होंने कहा कि पोखरी गांव में भी सड़क की ढलाई में शिकायत मिली है़ इसकी लिखित शिकायत लातेहार उपायुक्त से करेंगे. ताकि ऐसे कार्यों के भुगतान पर रोक लगे.कार्य कराने की जानकारी नहीं है : जेइइस संबंध में जेइ अवधेश राम ने कहा कि कार्य कराने की जानकारी उन्हें नहीं है, क्योंकि वे बाहर में हैं. उन्होंने कहा कि कई विभाग का कार्य मेरे पास है. ऐसे में सभी योजना को देखना आसान नहीं है़ वैसे कार्य स्थल को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें