आइसीटीसी काउंसेलर श्री सिंह के अनुसार जागरूकता अभियान हुसैनाबाद के ही गांव तक सीमित नहीं है. विश्व में सभी जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके शिकार सिर्फ अनपढ़ ही नहीं, पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि पहले एचआइवी फैलने के विभिन्न कारण हुआ करते थे. एक ही सीरिंज से कई लोगों को इंजेक्शन देने, एचआइवी पॉजेटिव व्यक्ति का खून चढ़ाने व अन्य कई कारण भी होते थे. वर्तमान में जो कारण सामने आ रहे हैं, उनमें 99 प्रतिशत एचआइवी पॉजीटिव मरीज असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हो रहे हैं. सावधानी ही एड्स से बचाव : उपाधीक्षकअनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सावधानी ही एड्स से बचाव है. उन्होंने कहा कि एड्स के मरीजों के साथ हाथ मिलाने, उसके साथ गले मिलने, साथ खाना खाने या साथ रहने से एड्स नहीं फैलता है. असुरक्षित यौन संबंध, एड्स रोगी के रक्त से अच्छे व्यक्ति के रक्त के साथ संपर्क में आने, एड्स रोगी का खून चढ़ाने आदि से एड्स फैलता है. उन्होंने कहा कि हरेक स्तर पर लोगों को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 व 2009 में जिस तेजी के साथ एचआइवी पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ी थी, उसमें काफी हद तक नियंत्रण पाने में सफलता मिली है.
BREAKING NEWS
जोड़…..बाहर से एचआइवी लेकर आते हैं मजदूर
आइसीटीसी काउंसेलर श्री सिंह के अनुसार जागरूकता अभियान हुसैनाबाद के ही गांव तक सीमित नहीं है. विश्व में सभी जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके शिकार सिर्फ अनपढ़ ही नहीं, पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement